किसान आंदोलन को लेकर AAP का हरियाणा सरकार पर निशाना, ढांडा बोले- बातचीत से हल निकाले सरकार

किसान आंदोलन को लेकर AAP का हरियाणा सरकार पर निशाना, ढांडा बोले- बातचीत से हल निकाले सरकार

एमएसपी की कानूनी गारंटी और अपनी अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर उन्हें कई दिनों से रोका हुआ है. वहीं, AAP हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के प्रति लोगों में नफरत पैदा करने का काम कर रही है.

लोगों में नफरत पैदा कर रही भाजपा

अनुराग ढांडा ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के नाम पर हरियाणा के लोगों को सुविधाओं से वंचित रखना खट्टर सरकार की साजिश है. किसान आंदोलन के बहाने सभी लोगों के मन में किसानों के प्रति नफ़रत पैदा करने का काम भाजपा सुनियोजित ढंग से कर रही है. भारतीय जनता पार्टी फैलाने की कोशिश कर रही है की ये जो आंदोलन हैं ये पंजाब के किसानों का है. हरियाणा से जुड़ा नहीं है.

इटंरनेट बैन को हटाया जाए

वहीं, किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में कई दिनों से इंटरनेट बंद हैं. अनुराग ढांड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि इंटरनेट बैन को सात ज़िलों से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. बातचीत के ज़रिए किसानों की माँगो का समाधान निकाले जाए. अगर आप किसानों पर अत्याचार करेंगे तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरने से गुरेज़ नहीं करेगी.