Shimla: बारिश-बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद, PM फसल बीमा योजना में आवेदन की तारीख बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में इस समय बरसात कहर बन कर टूटी है। किसानों की फसलों को इस बारिश से भारी नुकसान पहुंच रहा है। इस आपदा के समय में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान बन कर साबित होगी।

वहीं, सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 जूलाई कर दिया है। अब किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है ताकि इस प्राकृतिक आपदा में बारिश से हुए नुकसान का लाभ इस फसल बीमा योजना से किसानों को मिल सके।