दिल्ली में पड़ने वाली है भीषण गर्मी… मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई महीने में गर्मी का सितम शुरू हो गया है। लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया। 5 मई को यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान रहा है।

वहीं, फिलहाल इस मौसम में किसी राहत के कोई आसार नहीं हैं। आईएमडी ने अभी तक लू पर कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन अभी से गर्म हवाओं का एहसास होने लगा है। दिल्ली में 8 मई तक आसमान साफ रहेगा यानी चिलचिलाती धूप परेशान करेगी और पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने 9 मई को राजधानी में बारिश होने के आसार जताए गए हैं लेकिन ये मामूली बारिश होगी। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।