पंजाब में ‘रेल रोको आंदोलन’ का दूसरा दिन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

पंजाब में अपनी मांगों को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब भर में 17 जगहों पर किसान रेलवे लाइनों पर बैठे हुए है।

रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर समेत 17 रूटों पर रेल सेवाएं पूरी तरह से ठप है। रेल प्रशासन की मानें तो पंजाब में शुक्रवार को 90 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई है जिनमें से 80 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

बता दें कि, अंबाला के रास्ते पंजाब जाने वाली तीन ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।