Sangrur: CM भगवंत सिंह मान ने आधुनिक सुविधाओं से लैस 12 लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने धूरी के गांव घन्नौरी कलां में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम स्कूली छात्रों समेत अन्य लोगों से भी मिले। नई लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी।

बता दें कि, संगरूर में कुल 28 पुस्तकालय बनाए जाने हैं। गौरतलब है कि जिला संगरूर के सभी 28 पुस्तकालय 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाए जाएंगे। गांवों में लाइब्रेरी की शुरूआत का ये पहला चरण है। जबकि पंजाब सरकार अलग-अलग चरणों में विभिन्न जिलों के गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने पर विचार कर रही है।