दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में पारा 30 डिग्री के पार चला गया है। कुछ राज्यों में मौसम बार-बार करवट ले रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण के राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पारा लगातार बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 13 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।