रिटर्निंग ऑफिसर ने कबूली गलती, चंडीगढ़ मेयर मामले में आज निर्णायक सुनवाई

रिटर्निंग ऑफिसर ने कबूली गलती, चंडीगढ़ मेयर मामले में आज निर्णायक सुनवाई

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। आज दोपहर 2 बजे सीजेआई की बेंच बैठेगी और मेयर चुनाव पर निर्णायक सुनवाई करेगी।

इससे पहले सोमवार को सुनवाई में रिटर्निंग ऑफिसर ने कुबूल किया था कि उन्होंने ही बैलट पेपर पर क्रॉस लगाया था। कोर्ट ने रिटर्निंग अफसर से पूछताछ के बाद चुनाव से संबंधित सारे ऑरिजनल वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेज मंगाए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो धांधली हुई, उसे लोकतंत्र का हत्या बताया था। हालांकि, एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है तो वहीं, दूसरी ओर चंडीगढ़ में 3 आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

जिससे अब अगर फिर से मेयर पद को लेकर चुनाव होते हैं, तो नंबर भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।