UP News : ध्वजारोहण समारोह को लेकर राम मंदिर की सुरक्षा कड़ी, आसमान से लेकर जमीन तक की जा रही है निगरानी
मंदिर परिसर से लेकर शहर की सीमाओं तक सुरक्षा का सात-स्तरीय घेरा बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में NSG कमांडो, SPG, ATS, पैरामिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचने वाले हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर से लेकर शहर की सीमाओं तक सुरक्षा का सात-स्तरीय घेरा बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में NSG कमांडो, SPG, ATS, पैरामिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। सभी एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर अयोध्या को अभेद सुरक्षा कवच में बनाया गया है।
अयोध्या की सीमाएं 24 घंटे के लिए सील
प्रधानमंत्री और VIP आवागमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है। किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर के भीतर सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी अतिथियों को सुरक्षा जांच के बाद ही भीतर आने दिया जाएगा।
सुरक्षा हुई कड़ी
अयोध्या के हर प्रमुख नाकों, चौराहों और प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को बढ़नी बॉर्डर समेत सभी सीमाओं पर गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल टीमों की मदद से संदिग्ध वाहनों और सामग्रियों की जांच की जा रही है। नेपाल सीमा से सटे 68 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में भी लगातार तलाशी अभियान जारी है, जिसमें बढ़नी, खुनुवां, अलीगढ़वा और ककरहवा जैसे बॉर्डर शामिल हैं। अयोध्या में मंदिर सुरक्षा को 5 लेयर में बांटा गया है, जिसमें SPG, NSG, ATS, CRPF और PAC के जवान शामिल हैं। हेलिकॉप्टर से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा कारणों से मंदिर से 200 मीटर के दायरे में आने वाले गेस्ट हाउस, आश्रम और होमस्टे की 24-25 नवंबर की सभी बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं।
CM योगी सुरक्षा की जायजा लेंगे
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे और ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूरा किया जाए।
What's Your Reaction?