राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: CM योगी बोले- ‘आज पूरा देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबा हुआ है’

अयोध्या में बने राम मंदिर में आज श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य शामिल होंगे। इस समारोह के अवसर पर आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पर आज पूरा देश भक्ति और आस्था के सागर में डूबा हुआ है और पूरा देश ‘रमामय’ हो चुका है।

योगी ने इस पुण्‍य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख के स्‍वागत में अपना संदेश पोस्‍ट किया।


सोमवार की सुबह सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में योगी ने कहा, ‘‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम।’’

उन्‍होंने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’’