रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने लगे अतिथि, अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में पूजा की

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने लगे अतिथि, अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में पूजा की

आज पूरा भारत राममय हो चुका है. हर तरफ राम के नाम के धुन सुनाई दे रही है. जहां देखो राम नाम की ध्वजा लहरा रही है. ऐसा हो भी क्यों ना प्रभु श्री राम जो आज आने वाले हैं. अयोध्या भी उनके स्वागद तो सजधज के खड़ी है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अतिथि भी पहुंचना शुरु हो गए हैं.

अयोध्या पहुंचने लगे अतिथि

अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए अतिथि पहुंचना शुरु हो गए है. इनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं. वहीं, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं जा रहे हैं.

अरुण योगीराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति

मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नयी 51 इंच की मूर्ति को बृहस्पतिवार दोपहर को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. एक कपड़े से ढकी आंखों के साथ नयी मूर्ति की पहली तस्वीर शुक्रवार को जारी की गयी. पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे.