पंजाब यूनिवर्सिटी में फिर प्रदर्शन की आशंका, 18 नवंबर को बुलाई बैठक
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव शेड्यूल जारी न करने पर तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में छात्र, मजदूर संगठन और किसानों ने 18 नवंबर 2025 को बैठक बुलाई है। बता दें कि 10 नवंबर को हुए प्रदर्शन को पुलिस और सुरक्षा बल रोकने में असफल रही थी।
पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव शेड्यूल अभी तक स्पष्ट नहीं है। इसलिए, छात्र संघ 18 नंवबर तक चुनाव शेड्यूल जारी न होने पर परीक्षाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
18 नवंबर को बैठक बुलाई
पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव को लेकर एक बार फिर हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीयू में छात्र, किसान और मजदूर संगठनों ने 18 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें यह फैसला लिया जा सकता है कि 10 नवंबर को हुए बड़े प्रदर्शन की तरह फिर कोई महाप्रदर्शन करना है या नहीं।
सीनेट चुनाव की अधिसूचना की मांग
ऐसे में अगर पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में प्रशासन इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं करता, तो एक बार फिर से 10 नवंबर जैसी स्थिति बन सकती है। बता दें कि 10 नवंबर को सीनेट चुनाव की अधिसूचना की मांग को लेकर हरियाणा और पंजाब राज्य से लगभग आठ हजार लोग पीयू पहुंच गए थे। जिसे पुलिस रोकने में पूरी तरह से असफल रही थी।
What's Your Reaction?