Punjab : मिनटों में होगी अब रजिस्ट्री, CM भगवंत सिंह मान ने लॉन्च किया ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम
पंजाब के लोगों को अब रजिस्ट्री करवाने के लिए घंटों तहसील दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को श्री फतेहगढ़ साहिब से ‘ईजी रजिस्ट्री सिस्टम’ का शुभारंभ किया।
पंजाब के लोगों को अब रजिस्ट्री करवाने के लिए घंटों तहसील दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को श्री फतेहगढ़ साहिब से ‘ईजी रजिस्ट्री सिस्टम’ का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था के तहत सिर्फ 20 मिनट में रजिस्ट्री पूरी होगी और नागरिक चाहें तो घर बैठे भी रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
20 मिनट में पूरी रजिस्ट्री
CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब लोगों को लंबी लाइनों या एजेंटों के झंझट से मुक्ति मिलेगी। “अब तहसील में टोकन सिस्टम लागू किया गया है। हर व्यक्ति को तय समय मिलेगा और 20-22 मिनट में रजिस्ट्री पूरी होकर रसीद मिल जाएगी।” बता दें कि मोहाली के बाद यह अब फतेहगढ़ साहिब में शुरू की गई है, जिसे जल्द ही पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
सरकारी कर्मचारी घर आकर करेंगे रजिस्ट्री
CM भगवंत सिंह मान ने बताया कि जो लोग तहसील नहीं आ सकते, वे घर से ही रजिस्ट्री लिखवाने और पूरी करवाने की सुविधा ले सकेंगे। “सरकारी कर्मचारी मशीन लेकर आपके घर पहुंचेंगे, बायोमेट्रिक और आधार वेरिफिकेशन होगा और रजिस्ट्री मौके पर पूरी कर दी जाएगी।”
रिश्वत देने से मिलेगा छुटकारा
CM भगवंत सिंह मान ने कहा “पहले तहसीलों में कदम-कदम पर रिश्वत, कमीशन और एजेंट बैठे थे। अब यह सिस्टम सब खत्म कर देगा। हर काम की रसीद होगी और तय कीमत से एक रुपया भी ज्यादा मांगा गया तो जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई होगी।” लेकिन किसी भी व्यक्ति से रिश्वत मांगी जाती है, तो शिकायत हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज कर सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन ईजी-रजिस्ट्री?
अगर आप घर बैठे ईजी-रजिस्ट्री करना चाहते हैं, तो ऐसे भर सकते हैं-
1. लॉगिन करें: http://www.easyregistry.punjab.gov.in
2. स्लॉट बुक करें: खरीदार और विक्रेता की बुनियादी जानकारी भरें।
3. प्रॉपर्टी डिटेल भरें: खसरा नंबर, पता, क्षेत्रफल आदि दर्ज करें।
4. दस्तावेज अपलोड करें जैसे कि आधार कार्ड, PAN कार्ड, बिजली बिल / NOC, प्रॉपर्टी डीड ड्राफ्ट (PDF)
5. फीस भुगतान करें: नेट बैंकिंग, UPI या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करें।
6. ई-रसीद प्राप्त करें: भुगतान के बाद ई-रसीद डाउनलोड करें।
7. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में तय स्लॉट पर उपस्थित होकर फिंगरप्रिंट और OTP से पहचान सत्यापित कराएं।
8. डिजिटल मंजूरी: दस्तावेज चेक होने के बाद रजिस्ट्री डिजिटल रूप से स्वीकृत की जाएगी।
9. कॉपी प्राप्त करें: डिजिटल कॉपी पोर्टल से डाउनलोड करें या ऑफिस से हार्ड कॉपी लें।
What's Your Reaction?