Punjab : मोहाली के गोदाम में लगी भीषण आग, 1.5 करोड़ का सामान जलकर खाक
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में शुक्रवार देर रात एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए करीब 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी में शुक्रवार देर रात एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए करीब 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन सुबह आग दोबारा भड़क उठी। फिलहाल गोदाम से अब भी धुआं उठ रहा है।
डेढ़ करोड़ से अधिक का माल जलकर राख
गोदाम के मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि गोदाम में साबुन, सर्फ और बिस्किट का स्टॉक रखा हुआ था। ये सामान कंपनियों से सीधे मंगवाकर होलसेल में दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। आग लगने से लगभग ₹1.5 करोड़ से ज्यादा का माल पूरी तरह जलकर राख हो गया है। राहुल शर्मा के मुताबिक “शुक्रवार रात करीब 7 बजे आग लगी थी। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रात में आग बुझाने के बाद लगभग 2 बजे हम घर लौटे, लेकिन सुबह 5 बजे फिर सूचना मिली कि आग फिर भड़क गई है।” सुबह फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां दोबारा मौके पर पहुंचीं और घंटों की मेहनत के बाद लपटों पर काबू पाया गया।
फायर विभाग की शुरुआती जांच
फायर अधिकारियों ने बताया कि गोदाम के अंदर रखे गत्ते और पैकिंग मटीरियल में आग सुलगती रही, जिसके कारण रात में बुझाने के बावजूद सुबह दोबारा आग लग गई। अंदर मौजूद सामान और पैकिंग पूरी तरह जल चुकी है। गोदाम के बाहर अभी भी घना धुआं उठ रहा है, जिसे खत्म होने में कुछ समय लगेगा। फायर ब्रिगेड ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थों की गर्मी से आग लग सकती है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सुरक्षा कारणों से खाली करवा दिया था। फायर अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। गोदाम में आग लगने के समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। हालांकि आर्थिक नुकसान कई करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
What's Your Reaction?