पंजाब सरकार ने 2024-25 के लिए 2,04,918 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जानिए बजट की बड़ी बातें

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,04,918 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। बता दें कि, रंगले पंजाब के बजट का कवर दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र की लड़कियों द्वारा हाथ से बनाई गई फुलकारी से बनाया गया है।

वित्त मंत्री चीमा विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) सरकार ने दो वर्षों में 40,000 से अधिक नौकरियां दी हैं।

हेल्थ के लिए 5264 करोड़ का बजट, आम आदमी क्लिनिक के लिए 249 करोड़ का बजट

उन्होंने कहा कि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल वार्षिक परिव्यय में 13,784 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र के लिए और 16,987 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए रखे गए हैं। खेतों के आखिरी टेल तक पानी पहुंचाया

वन विभाग के लिए 263 करोड़ का बजट, मेडिकल एजुकेशन के लिए 1133 करोड़ का बजट- वित्त मंत्री चीमा

‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल, अब तक 8 लाख नागरिकों को सेवाएं मुहैया करवाई’- वित्त मंत्री चीमा

पंजाब के टैक्स में 13% की बढ़ोतरी, खेल के लिए 272 करोड़ रुपये का बजट-वित्त मंत्री चीमा

वित्त मंत्री ने कहा कि, किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

87000 किसानों को 33% कपास बीज पर सब्सिडी दी- वित्त मंत्री

गन्ना किसानों को 467 करोड़ दिए गए और इस साल के लिए 390 करोड़ दिए जाएंगे। जंगलात के लिए 263 करोड़ रुपए- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि, पंजाब के अंदर 90% लोगों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है, 7780 करोड रुपए इस साल के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के लिए 25 करोड रुपए के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर को 550 करोड रुपए की अलॉटमेंट

लुधियाना और मरिंडा में व्हीकल स्क्रेपिंग शुरू हो चुकी है, ट्रांसपोर्ट व्हेकिलों को स्क्रैप करने के लिए मोटर व्हीकल टैक्स में 25% की छूट दी जा रही है- वित्त मंत्री

पंजाब सरकार 100 नए स्कूल का ब्रिलियंस स्कूल पंजाब के सीनियर सेकेंड्री स्कूल को बनाने जा रही है जिस के लिए 10 करोड़ इसमें 6th se 12th के स्टूडेंट होंगे । 3 से 11 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 100 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल आफ हैप्पीनेस बनाया जाएगा जिस के लिए 10 करोड़ दिए जाएंगे- वित्त मंत्री

पंजाब के 2024 के कुल मालिया प्राप्ति में 1,03,936 करोड़ के वादे का अनुमान है
2024 से 25 के केंद्र टैक्स का हिस्सा 22,041 करोड़ और केंद्र की ग्रांट इन 11,748 करोड़ का अनुमान है। पंजाब के अंदर लगभग 11 करोड़ औरतें मुक्त बस सफर का लाभ ले रही है जिसके लिए 450 करोड रुपए खर्च किए गए हैं और अगले साल के लिए भी 450 करोड रुपए दिए जाएंगे।

पंजाब के अंदर 100 कमर्शियल माइनिंग साइट शुरू की जा रही है। पंजाब की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के लिए 10 करोड रुपए दिए जाएंगे- वित्त मंत्री

पंजाब के मनरेगा के लिए 655 करोड रुपए, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 20 करोड रुपए, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 20 करोड रुपए, पंजाब की पंचायत डिपार्टमेंट के लिए 3154 करोड़ रुपए, पंजाब के जल स्रोत विभाग के लिए 2107 करोड रुपए का बजट, पंजाब के अंदर पानी और बाकी सुविधा देने के लिए 1549 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि, पंजाब के आनंदपुर साहिब के बहुत से गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक सीधा संपर्क नहीं है इसके लिए सड़के और फूलों के निर्माण के लिए 30 करोड रुपए दिए जाएंगे। पंजाब की अलग-अलग सड़कों और पुल के लिए 2695 करोड रुपए का खर्च किए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने आगे कहा, पंजाब में गृह मामले में और जेल विभाग के लिए 10635 करोड रुपए का बजट, पंजाब में आपदा प्रबंधन के लिए 490 करोड रुपए मुआवजा राशि दी गई और अगले साल के लिए 1573 करोड रुपए और खर्च किए जाएंगे। पंजाब में सैनिक भलाई के लिए 77 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। घर-घर राशन पहुंचाने के लिए ढाई सौ करोड रुपए का बजट दिया गया है।

पंजाब की लुधियाना संगरूर और जालंधर को छोड़कर बाकी 20 जिलों के हड़ताल को अपग्रेडेशन के लिए डेढ़ सौ करोड रुपए का बजट
पं

पंजाब के 7 जिलों की MCH को अपग्रेड करने के लिए 58 नई एंबुलेंस खरीदने के लिए 100 करोड रुपए बजट

पंजाब में रोजगार के मौके पैदा करने के लिए 179 करोड रुपए का बजट

पंजाब के औद्योगिक सेक्टर को सब्सिडी देने के लिए बिजली पर 3367 करोड रुपए का बजट खर्च होगा। इसके अलावा और 50 करोड रुपए इसको और प्रोत्साहन करने के लिए खर्च जाएंगे।

पंजाब के फूड सप्लाई डिपार्टमेंट को 1072 करोड रुपए बजट का प्रस्ताव। पंजाब की अलग-अलग सड़कों और पुल के लिए 2695 करोड रुपए का खर्च

पंजाब के इको टूरिज्म को प्रफुलित करने के लिए 25 करोड रुपए की लागत आएगी। पंजाब में गृह मामले में और जेल विभाग के लिए 10635 करोड रुपए का बजट

पंजाब के अंदर पुलिस फोर्स के लिए 827 सब इंस्पेक्टर 787 हेड कांस्टेबल 144 सिविल भारत स्टाफ 4100 टैब और 4800 फोन खरीदेंगे इसी के साथ सीसी टीएनएस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। पंजाब सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए 5 साल के अंदर 1993 व्हीकल उपलब्ध करवाई जाए।