Delhi Budget 2024-25 : उच्च शिक्षा पर 1,212 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Delhi Budget 2024-25 : उच्च शिक्षा पर 1,212 करोड़ खर्च करेगी सरकार

दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1212 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूलों व क्लास रूम पर 190 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को अपने बजट में यह घोषणा की। दिल्ली में उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के क्षेत्र के लिए 16 हजार 396 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

इस बजट से सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के काम करेगी। सरकार ने अपने बजट में उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा पर 1212 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है।

दिल्ली स्किल एंटरप्रिनियोरशिप व यूनिवर्सिटी के लिए 165 करोड़, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी के लिए 56 करोड़, दिल्ली फॉर्मास्यिूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए 42 करोड़, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के लिए 21 करोड़, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लिए 92 करोड़ और आईटीआई के लिए 242 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है।

स्कूली शिक्षा की बात करें तो दिल्ली सरकार र्वल्ड क्लास टीचर ट्रेनिंग पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

स्कूलों के निर्माण पर 190 करोड़ के अलावा क्लास रूम के रखरखाव पर 45 करोड़ खर्च करने का बजट घोषित किया है। स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के लिए 42 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के स्टूडियो, इंफ्रास्ट्रक्चर व लर्निग मैटेरियल तैयार करने के लिए 12 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया है।

सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट घोषित किया है। एंटरप्रिनियोरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 40 करोड़ का बजट रखा है।

सरकार ने जेईई-नीट परीक्षा की तैयारियों के लिए 6 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की है।

छात्र खिलाड़ियों के लिए 118 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया है। सरकार यूनिवर्सिटी और आईटीआई में बिजनेस ब्लास्टर्स सीनियर्स नाम की नई योजना शुरू करेगी।