गुरुग्राम के एक कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को लगी खून की उल्टी

गुरुग्राम के एक कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को लगी खून की उल्टी

अकसर लोग कहते हैं कि बाहर का खाना देखकर ही खाना चाहिए। अब ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है।

दरअसल गुरुग्राम के एक रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद कम से कम पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना तब हुई जब अमित कुमार नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 में ला फॉरेस्टा कैफे में गए।

जानकारी के मुताबिक, खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के नाम पर परिवार वालों को ड्राई आईस दिया गया।

उसे खाते ही 5 सदस्यों के मुंह में जलन होने लगी और खून आने लगा। आरोप है कि तबियत खराब होने पर रेस्तरां स्टॉफ ने उनकी मदद तक नहीं की।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पांचों लोग कुछ खाने के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं।

देख कर साफ लग रहा है कि वे मुंह में कुछ जाने के बाद से तकलीफ में है। हालांकि खुद अंकित कुमार इस माउथ फ्रेशनर से बच गए।

FIR रिपोर्ट  के मुताबिक अंकित ने अपनी बेटी को गोद में लिया था, इसलिए वो माउथ फ्रेशनर नहीं खा पाए थे। ग्रुप में केवल वही थे जिन्हें कुछ नहीं हुआ।