पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं- CM Bhagwant Singh Mann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कल (3 अक्टूबर) श्री चमकौर साहिब पहुंचे थे उन्होंने यहां यहां धान की खरीद के लिए मंडी की तैयारियों का जायजा लेते हुए पंजाब में धान की खरीद की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने इस बार 182.10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है साथ ही उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के विभाग को सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य के इतिहास में पहली बार पहले ही दिन से उठान शुरू हो गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के साथ खरीद, उठान और भुगतान एक ही दिन किया जाएगा।