पंजाब सरकार ने किसानों की खराब हुई फसलों के लिए किया मुआवजे का एलान, पढ़िए पूरी खबर

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की खराब हुई फसल को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ी राहत दी है। सीएम मान ने रविवार को फसल के मुआवजे की राशि को 25 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है।

बता दें कि, सीएम मान ने श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, पटियाला और मोगा के गांवों में नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया। इसके बाद सीएम ने एलान करते हुए कहा कि, यदि फसलों को नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो उन्हें 15,000 प्रति एकड़ और यदि नुकसान 33 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच होता है तो किसानों को 6,750 रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा मिलेगा।

वहीं, सीएम ने मजदूरों को भी प्रति एकड़ फसल नुकसान का 10 फीसदी मुआवजा देने की बात कही और पूरे मकान के नुकसान के मुआवज़े के तौर पर 95,100 रुपए और घरों के मामूली नुकसान के लिए 5,200 रुपए देने का एलान किया है।