Punjab : बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश और हत्या, ASI नौकरी से बर्खास्त
पंजाब के जालंधर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पंजाब के जालंधर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “पीड़ित परिवार और जनता की शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि ASI मंगत राम ने ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही की।”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 22 नवंबर की रात जालंधर के वेस्ट हलके के बस्ती बावा खेल क्षेत्र में 13 साल की लड़की लापता हो गई थी। परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि बच्ची पास ही रहने वाली अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। घटना की सूचना मिलते ही ASI मंगत राम मौके पर पहुंचे और 20 मिनट तक आरोपी के घर के अंदर रहे। बाहर निकलकर उन्होंने कहा “अंदर कुछ नहीं है, लड़की कहीं और चली गई होगी।” इसके बाद वह थाने लौट गए, लेकिन जब लोगों ने खुद घर की तलाशी ली, तो बच्ची की मृत शरीर बाथरूम में मिली। बता दें कि जांच के दौरान ASI मंगत राम ने माना कि उन्होंने बाथरूम की तलाशी नहीं ली थी।
22 नवंबर को हुआ सस्पेंशन
घटना के बाद 22 नवंबर को ही ASI मंगत राम को सस्पेंड कर दिया गया था। पीड़ित परिवार, महिला आयोग और समाजिक संगठनों की ओर से लगातार “डिसमिस करने” की मांग उठ रही थी। अब पुलिस कमिश्नर ने नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा
ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि “यह मामला किसी धर्म से नहीं जुड़ा, बल्कि इंसानियत से जुड़ा है। इस पापी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि कोई दोबारा ऐसी हरकत करने की सोच भी न सके।” उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और DGP से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई की मांग की है। बता दें कि फिलहाल आरोपी हरमिंदर “हैप्पी” गिरफ्तार है। इसके साथ ही,केस की जांच विशेष टीम को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?