Punjab Election: AAP की फिल्लौर में जनसभा, केजरीवाल ने कहा- 5 साल के लिए मौका देकर देखिए पंजाब को खुशहाल कर देंगे

पंजाब में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक पंजाब का दौरा कर रहे हैं जनता से लुभावने वादे भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर के फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।

यहां उन्होंने टाउनहॉल में बैठक के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की साथ ही अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी ने चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है। केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार वोट डालने जाना तो बाबा साहेब की तस्वीर अपने पास रखना और सोचना कि अंबेडकर होते तो किसे वोट देते?

अंबेडकर, नशा चोरों को वोट देते या रेत्ता चोरों को वोट देते या ईमानदार भगवंत मान को देते ? जिसको अंबेडकर वोट देते, उसे आप लोग वोट दे देना। आप संयोजक ने कहा कि पांच साल के लिए केजरीवाल और मान की जोड़ी को वोट देकर देखिए, पंजाब को खुशहाल कर देंगे।

पंजाब की सबसे बड़ी जररूत है कि कट्टर ईमानदार सीएम होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ बादल हैं और एक तरफ चन्नी हैं, तो एक तरफ भगवंत मान हैं, भगवंत मान सात साल से सांसद होने के बाद भी किराए के मकान में रहते हैं।

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा कैसे दी जाए। कैसे पंजाब की खेती और उद्दयोग की वापसी हो और नशा मुक्त पंजाब हो इसे लेकर भगवंत मान के साथ व किसानों और अन्य लोगों के साथ बैठक घंटों मंथन किया है।