Punjab Election 2022 : अरविंद केजरीवाल ने निकाली पंजाब में तिरंगा यात्रा…जालंधर के लोगों को केजरीवाल की 2 गारंटी

तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान उन्होनें जालंधर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की  वहीं इस दौरान उनके साथ पंजाब के आप अध्यक्ष भगवंत मान राघव चढ्ढ़ा, हरपाल सिंह भी मौजूद रहें।

 ‘सबको मिलकर पंजाब को खुशहाल करना है

केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमको पंजाब की खुशहाली के लिए काम करना है, पंजाब की तरक्की के लिए काम करना है । केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पुराने दिनों में आतंकवाद से गुजरा था और पंजाब के लिए वह दिन बहुत बुरे थे, हमें सभी को मिल कर पंजाब को आगे लेकर जाना है ।

किसानों को सलाम करता हूं-केजरीवाल

केजरीवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसानों को सलाम करता हूं और पंजाब के लोंगो को क्योंकि किसान आंदोलन की सबसे पहले अगुवाई पंजाब के लोगों ने ही की थी, पंजाब के लोगों को देख कर ही सारे देश के किसान खड़े हुए हैं। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर कहा कि मार्च में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है ।

डॉ.आबेंडकर सबसे ज्यादा पढ़े हुए व्यक्ति थे

केजरीवाल ने डॉ आबेंडकर को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब आज तक के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे भारतीय हैं। बाबा आबेंडकर के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके पास 62 मास्टर्स की डिग्री थी। डॉ आबेंडकर ने लंदन और अमेरिका से पी.एच.डी की थी। साथ ही कहा डॉ आबेंडकर ने शिक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत दी थी, और अभी के समय में आम आदमी पार्टी शिक्षा को अहमियत दे रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि डॉ आबेंडकर का सपना था कि हर भारतीय शिक्षित हो लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया हैं लेकिन अब हम उनका ये सपना पूरा करेंगे।

जालंधर को केजरीवाल की 2 गारंटी

केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जालंधर आए हैं तो जालंधर के लोगों को 2 गारंटी देकर जाएंगे पहला ये कि जालंधर के स्पोर्टस इंडस्ट्री का समान पूरे देश में जाता है केजरीवाल ने कहा कि  सचिन तेंदुलकर भी जब अपने बल्ले से छक्के मारता तो उसमें जालंधर होता था, और हमारी हॉकी टीम जब ओलम्पिक में मेडल लेकर आती है तो उनके बल्ले और बॉल में जालंधर होता है। इसीलिए जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो देश की सबसे बड़ी स्पोर्टस यूनिवर्सिटी जालंधर के अदंर होगी । इसी के साथ केजरीवाल ने जालंधर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की भी गांरटी दी।