'रात से कुछ नहीं खाया... घर में नहीं हैं आटा' बच्चे की मासूमियत देख शिक्षक का पसीजा दिल, वीडियो वायरल
अगर आप भी खाना खाते समय आनाकानी करते हैं अगर आप भी अपना खाना कई बार छोड़ देते हैं तो इस मासूम बच्चे का वीडियो देख आपका दिल पसीज जाएगा।
अगर आप भी खाना खाते समय आना कानी करते हैं अगर आप भी अपना खाना कई बार छोड़ देते हैं तो इस मासूम बच्चे का वीडियो देख आपका दिल पसीज जाएगा। कहत हैं खाने की कीमत एक भुखा इंसान ही समझ सकता है, और पंजाब के फिरोजपुर से आई इस वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत आपका भी दिल जीत लेगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्चा अपने शिक्षक को अपनी गरीबी और हालात के बारे में बताता नजर आ रहा है।
फिरोजपुर के गांव सैदे के नोल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले अमृत से जब टीचर ने होमवर्क के बारे में पूछा तो वीडियो में बच्चा रोते हुए कहता है कि उसने रात से कुछ नहीं खाया और इसी वजह से वह अपना होमवर्क नहीं कर पाया। उसने ये भी बताया कि उसने आज सुबह भी कुछ नहीं खाया जहां इस बात को सुनकर उसका शिक्षक गहरे भावुक हो जाते हैं।
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद देश विदेश से लोग अमृत की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। टीचर की वीडियो वायरल करने के बाद बच्चे की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल वर्कर ने बच्चे के घर जाकर उसके मां-बाप से बातचीत की और उनके हालात की जानकारी ली. बताया गया कि पिता मजदूरी करके रोज कमाते हैं और रोज का आटा खरीदकर लाते हैं. तब कहीं उनके घर पर दो वक्त का खाना बन पाता है. वहीं इस दौरान माता-पिता ने बताया कि काम करते हुए पिता की आंखों में स्प्रे चला गया था. जिस कारण उन्हें घर आने में देरी हुई. जब तक वह घर पहुंचे तब तक सभी दुकानें बंद हो चुकी थी और बच्चे को भूखे पेट स्कूल जाना पड़ा।
इसके साथ ही मां ने ये भी बताया कि कई बार ऐसा भी होता है कि काम नहीं मिलता है. तब भी उन्हें अपने बच्चों के साथ भूखे पेट ही सोना पड़ता है. वायरल वीडियो वाले दिन उन्होंने पड़ोसियों से भी आटा मांगा, लेकिन नहीं मिला. वहीं बच्चे के टीचर लखविंदर सिंह ने बताया कि वह सुबह में बच्चों का होम वर्क चेक कर रहे थे, जब बच्चे ने उन्हें ये सब बताया. वीडियो रिकॉर्ड करने का मकसद यही था कि कोई वीडियो देखकर बच्चे की मदद कर दे.
What's Your Reaction?