सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के 8 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

Jul 12, 2024 - 12:16
 23
सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के 8 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के 8 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (CMGGA) कार्यक्रम के 8 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 जुलाई को एक विशेष समारोह का आयोजन नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में किया जाएगा। इसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। 

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 22 सहयोगी, जिन्होंने पिछले 15 महीनों से राज्य में काम किया है, उनके माता-पिता, पूर्व सहयोगी, हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारीगण और सीएमजीजीए कार्यक्रम के निजी क्षेत्र के भागीदार भाग लेंगे। 

इस अवसर पर सुशासन सहयोगी कार्यक्रम की 8 वर्षों की सफलता पर आधारित एक फिल्म और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में हरियाणा में शुरू किया गया मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम देश में सबसे लंबे समय तक चलने वाला जिला फेलोशिप कार्यक्रम है। 

इसका उद्देश्य युवा पेशेवरों को शासन में सहयोगी के रूप में शामिल करके शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करना है, ताकि नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow