नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: अमित शाह

भारत को नया संसद भवन मिलने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इसका उद्घाटन करेंगें, इसकी जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन 60 हजार श्रमयोगियों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने इस संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया है.


इस दौरान अमित शाह ने बताया कि नई संसद के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी. इस संसद में सेंगोल (राजदंड) को स्थापित किया जाएगा.सेंगोल् अर्थ होता है संपदा से संपन्न. 

नई संसद जिस दिन राष्ट्र को समर्पित होगी, उसी दिन तमिलनाडु से आए विद्वानों द्वारा सेंगोल पीएम को दी जाएगी फिर संसद में ये परमानेंट स्थापित की जाएगी.इसे नई संसद में स्पीकर की कुर्सी के पास रखा जाएगा.नई संसद में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 250 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था है.

कब बना था पुराना संसद भवन

पुराना संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने किया था. इसका निर्माण 1921 में शुरू हुआ था और 1927 में पूरा हुआ था.