प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। आपको बताए क्या है ये पूरा मामला, राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में एक दिन पहले किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आईसीयू वार्ड में रखा गया है। उसी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें,उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता लालू को अपनी किडनी दी है।

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और उसी के बाद पहला मैसेज बेटी मीसा भारती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मीसा भारती ने लिखा- “आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है !