PM मोदी 11 दिसंबर को 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थान समेत मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये सैटेलाइट संस्थान अनुसंधान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेगा व बड़ी आबादी के लिए किफायती आयुष सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा।

आपको बताए मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर से शिरडी तक पूरे हो चुके हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जबकि एक्सप्रेसवे का शेष हिस्सा अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ छह लेन का राजमार्ग है। यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के बाद राज्य का दूसरा एक्सप्रेसवे है।