प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला, कहा विपक्ष ने एक साल-एक पीएम का बनाया फॉर्मूला

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला, कहा विपक्ष ने एक साल-एक पीएम का बनाया फॉर्मूला

धीरे-धीरे भारत में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। दूसरे चरण के मतदान में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच जमकर वाक युद्ध चल रहा है।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं। यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम।

ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं। हालांकि, इस मुद्दे को प्रधानमंत्री समेत भाजपा के नेता लंबे समय से उठाते आ रहे हैं कि आखिर इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कौन करेगा।

अब विपक्षी नेता ज्यादातर इस सवाल को टालते नजर आते हैं या फिर ये कहते हैं कि इस फैसले पर चुनाव के बाद निर्णय लिया जाएगा। वहीं, इंडिया ब्लॉक के विभिन्न दलों के नेताओं के द्वारा समय-समय पर अपने मुखिया का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ा कर संदेश जरूर दिया जाता है।

लेकिन किसी भी पार्टी के बड़े नेता आधिकारिक तौर पर इस सवाल से बचते नजर आते है। अब प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर चर्चा और तेज़ हो गई है।

दरअसल, प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए इस बयान के पीछे मनोवैज्ञानिक दवाब बनाने की मंशा है। इस देश ने मिली जुली सरकार का हश्र सबने पहले देख लिया है।

अगर हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 5 साल के शासकाल को छोड़ दें, तो गठबंधन की सरकारें या तो चली नहीं या फिर उनके क्रियाकलापों पर गंभीर सवाल उठे।

इसी वजह से प्रधानमंत्री मंचों से ये कहते नजर आते हैं कि उन्होंने 10 साल इसलिए काम किया। क्योंकि उन्हें जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव अभी लंबे समय तक चलना है।

कल दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके बाद भी पांच चरण का मतदान होना बांकी रह जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी अपने तरकश से और भी तीर निकालने की तैयारी में होंगे।

वहीं, विपक्ष भी लगातार एकजुट होकर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि, कई राज्यों में जरूर इंडिया ब्लॉक के अंदर ही घमासान मचा हुआ है।

पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब में इंडिया ब्लॉक के नेता आपस में ही जोर आजमाइश कर हैं और भाजपा इसी का फायदा उठाने में लगी है।