पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला, ‘वन ईयर-वन पीएम’ फॉर्मूला की बताई सच्चाई

पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला, 'वन ईयर-वन पीएम' फॉर्मूला की बताई सच्चाई

धीरे-धीरे भारत में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. दूसरे चरण के मतदान में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच जमकर वाक युद्ध चल रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक पर जोरदार हमला बोला है.

पीएम की कुर्सी का भी कर रहे हैं ऑक्शन

उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं. यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.

वहीं, इंडिया ब्लॉक के विभिन्न दलों के नेताओं के द्वारा समय-समय पर अपने मुखिया का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ा कर संदेश जरूर दिया जाता है. लेकिन किसी भी पार्टी के बड़े नेता आधिकारिक तौर पर इस सवाल से बचते नजर आते है. अब प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर चर्चा और तेज़ हो गई है.