श्री राम मंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियां तेज, 26 नवंबर तक डायवर्ट रहेंगे यूपी में ये रूट
अयोध्या में 25 नवंबर का दिन धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों दृष्टियों से बेहद खास होने जा रहा है। इस खास मौके पर पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में कई रूटों को डायवर्ट करने का फैसला किया है।
अयोध्या में 25 नवंबर का दिन धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों दृष्टियों से बेहद खास होने जा रहा है। इस दिन विवाह पंचमी मनाई जाएगी वही तारीख है, जब त्रेतायुग में भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसी शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।
पांच साल के संघर्ष के बाद हुआ साकार
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य की शुरुआत की थी। अब पांच वर्षों के भीतर मंदिर का भव्य निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार 25 नवंबर का दिन मंगलवार है और इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा, जो सभी कार्यों के लिए शुभ संयोग बनाता है।
हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन
ऐतिहासिक आयोजन और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या और आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बस्ती पुलिस-प्रशासन ने भी विशेष यातायात योजना लागू की है। वहीं 23 नवंबर की रात 11 बजे से 26 नवंबर की रात 8 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। SP अभिनंदन ने बताया कि यह रोक “VVIP मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण” के तहत लगाई जा रही है।
ट्रैफिक डायवर्जन होगा लागू
प्रशासन ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रास्तों का पूरा रूट प्लान जारी किया है। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से भेजे जाएंगे। लखनऊ से गोरखपुर की ओर आने वाले वाहन बाराबंकी से डायवर्ट कर सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते भेजे जाएंगे। गोंडा और बहराइच से अयोध्या आने वाले भारी वाहन शहर की सीमा से पहले ही रोक दिए जाएंगे और मनकापुर सहित अन्य वैकल्पिक रास्ते पर डायवर्ट किए जाएंगे।
What's Your Reaction?