Delhi-NCR में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, 300 के पार AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों की हवा दिन-प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण से जंग की तैयारियों की तमाम कोशिशों के बीच दिल्ली के चारों तरफ धुंध की चादर फैली हुई है। वहीं, प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन तैनात है।

वहीं, धूल को उड़ने से रोकने के लिए जगहों-जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 286 पहुंच गया है।

बता दें कि, दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। सरकार ने कई जगहों पर ‘रेड लाइन ऑन इंजन ऑफ’ कार्यक्रम भी शुरू किया है।