UN में इजरायल-हमास की जंग रोकने का प्रस्ताव पास, भारत समेत 45 देशों ने नहीं लिया हिस्सा

इजरायल और हमास के बीच जंग 22वें दिन भी लगातार जारी है। वहीं, इस जंग को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पास हुआ हो गया है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े, विपक्ष में 14 वोट जबकि भारत समेत 45 देशों ने हिस्सा नहीं लिया।

आपको बता दें कि, न्यूयॉर्क में हुई यूएन की बैठक में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि, इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। इस अधिकार का मतलब यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह के अत्याचार कभी नहीं दोहराए जाएं।