आज से तीन देशों के दौरे पर रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, G-7 की मीटिंग में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर रहेंगे. मोदी छह दिनों की यात्रा पर आज से जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. मोदी अपनी इस यात्रा पर 40 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे साथ ही कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.


प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा में G-7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.


G-7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया PM एंटनी अल्बानीज जापान PM फुमिओ किशिदा समेत कई नेता शामिल होंगे. जापान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी जाएंगे. यात्रा का अंतिम पड़ाव ऑस्ट्रेलिया में होगा.