साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर को किया ब्लॉक

हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर लिए गए 20,545 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है. साथ ही मेवात के 40 गांवों के 14 हजार से अधिक नंबर चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द ही ब्लॉक करने की तैयारी चल रही है.


हरियाणा पुलिस ने 34 हजार से ज्यादा नंबर को चिन्हित किया है जिसमें सबसे ज्यादा नंबर आंध्र प्रदेश से जारी किया गया है. इसके अलावा 4 हजार से ज्यादा नंबर पश्चिम बंगाल, 4338 दिल्ली, 2322 असम, 2261 नॉर्थ ईस्ट और 24 सौ से ज्यादा हरियाणा के फेक आईडी पर जारी किया गया है.


गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 जगहों चिन्हित किया था जो साइबर क्राइम के हॉट स्पॉट बताए गए थे. इसमें हरियाणा के मेवात, भिवानी, नूंह, पलवल, मनोटा, हसनपुर और हथन गांव शामिल है.


आपको बता दें कि कुछ माह पहले हरियाणा पुलिस के 5 हजार जवानों ने मेवात के 14 गांवों रेड की थी जिसमें कई मोबाइल, सिम समेत साइबर ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया था. हरियाणा में साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए साइबर हेल्पलाइन में 40 पुलिसकर्मी दिन-रात काम कर रहें है.