‘मन की बात’ में बोले PM नरेंद्र मोदी, कहा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत संवाद किया. आज ‘मन की बात’ का 102 वां अंक का प्रसारण हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर मन की बात महीने के आखिरी रविवार को आती है,लेकिन इस बार एक हफ्ते पहले हो रही है.


इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने संकल्प लिया है कि 2025 तक टी.बी मुक्त बनाने का, ये लक्ष्य बड़ा जरूर है लेकिन नामुमकिन नही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात आया, तेज हवाएं भारी बारिश, कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपर्जोय ने भारी तबाही मचाई है. लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह भी उतना ही अभूतपूर्व है.

कच्छ के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी दो दशक पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद कच्छ को कभी न उबर पाने वाला कहा जाता था…
आज वही जिला देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में से एक है। मुझे विश्वास है कि कच्छ के लोग बाइपरजॉय चक्रवात से हुई तबाही से तेजी से उभरेंगे.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन आपदा प्रबंधन की जो ताकत भारत ने वर्षों में विकसित की है, वह आज मिसाल बन रही है