NDA की जीत के बाद जनता के सामने आए पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार के लोकसभा चुनाव में NDA को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के सामने आए बोले 'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत है।’
बिहार में इस बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की यह विकास और सुशासन की जीत है। साथ ही, यह सामाजिक न्याय और जन-कल्याण की भावना की भी जीत है।
जनता का किया आभार व्यक्त
प्रधानमंत्री मोदी जनता का आभार व्यक्त किया। जिसमें उन्होंने कहा की "यह सामाजिक न्याय और जन-कल्याण की भावना की जीत है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने NDA के सभी सहयोगी दलों को बधाई देते हुए कहा की ‘एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।’
What's Your Reaction?