महिला दिवस पर PM Modi का एलान, 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

महंगाई की मार से आमजन को बड़ी राहत मिली है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की गई है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

पीएम ने ट्विट कर कहा है कि, “आज महिला दिवस पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

बता दें कि, इससे पहले, पीएम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी, उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की।