India AI मिशन को मंजूरी मिलने के बाद PM मोदी ने कहा, तकनीक और नवप्रवर्तन के लिए ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘इंडिया एआई मिशन’ को सरकार की मंजूरी मिलने को प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया।

कैबिनेट ने देश में कृत्रिम मेधा (एआई) के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पांच वर्ष में 10,372 करोड़ रुपये के परिव्यय वाले मिशन को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “तकनीक और नवाचार के लिए एक ऐतिहासिक दिन! इंडिया एआई मिशन को मिली कैबिनेट की मंजूरी एआई स्टार्टअप को सशक्त बनाएगी और कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे तक पहुंच का विस्तार करेगी, जो एआई नवाचार में वैश्विक नेता बनने की दिशा में हमारी यात्रा में एक बड़ी छलांग होगी।”