PM मोदी आज SCO के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मलेन में जहां चीन और रूस के राष्ट्रपति हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत ने इस साल मई में गोवा में दो दिवसीय सम्मेलन में एससीओ के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की थी।

आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले हफ्ते हुए रूस के मॉस्को में अल्पकालिक सशस्त्र विद्रोह के बाद किसी बहुपक्षीय सम्मलेन में हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब हो कि भारत की अध्यक्षता में हो रही इस शिखर सम्मलेन में ईरान भी समूह के नए स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो रहा है।