कई राजनीतिक दल NDA में शामिल होना चाहते हैं और NCP ने इसकी शुरुआत की है- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

महाराष्ट्र कैबिनेट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बयान देते हुए कहा कि देश के विकास के लिए कई राजनीतिक पार्टियां एनडीए में शामिल होना चाहती हैं जिसकी शुरुआत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।

अनुराग ठाकुर ने आगे बात करते हुए जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा-‘जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A का हटना अपने आप में बहुत कुछ कहता है, इससे जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और भाईचारा पहले से ज्यादा बढ़ा है इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है, कोई नहीं चाहता है कि इसमें बदलाव हो। अगर कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो मैं इतना ही कहूंगा कि दोनों सदनों ने इसे पास किया था और धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटाया गया, यह जम्मू-कश्मीर के हित में भी था’।