PM मोदी करेंगे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, 14,500 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का है लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 2 दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। दो दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तीन साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम श्री स्कीम के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी करेंगे। पीएम श्री योजना (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) का मुख्य उद्देश्य भारत के 14 हजार 500 पुराने स्कूलों का उपग्रेडेशन करके स्मार्ट और आधुनिक विद्यालय में बदलना है।