हिमाचल में बारिश का कहर जारी: किन्नौर में भूस्खलन और बादल फटने से NH-5 हुआ ठप्प, कई घरों को पहुंचा नुकसान

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है जिसके कारण नेशनल हाईवे- 5 सहित कई सड़कों पर आवाजाही ठप्प हो गई है। साथ ही भूस्खलन के कारण किन्नौर जिले व सीमावर्ती क्षेत्रों का अन्य भागों से राजधानी शिमला का सड़क संपर्क कट गया है जिसके कारण आसपास के हजारों लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बता दें कि भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं कुल्लू से भी बादल फटने की खबर सामने आई है जिसके कारण यहां कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।