दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर बढ़ाई जुर्माना राशि

दिल्ली सरकार ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी होने वाली गंभीर बिमारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना राशि को बढ़ा दिया गया है। इस फैसले के बाद से घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर अब 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा पहले यह जुर्माना राशि 500 रुपये थी। कॉमर्शियल जगहों पर ब्रीडिंग मिलने पर 5000 रुपये जुर्माना लगेगा।

स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोगियों के लिए बिस्तर आरक्षित करने, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।