PM मोदी साउथ अफ्रीका हुए रवाना, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

जोहानिसबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके है। ब्रिक्स की इस बैठक में पीएम मोदी के साथ कई देशों के प्रमुखों की द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है।

बताया जा रहा है कि जोहानिसबर्ग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी का आमना-सामना हो सकता है। हालांकि, पीएम मोदी की जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से कुछ साफ नहीं कहा गया है।

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के बाद पीएम मोदी ग्रीस दौरे पर रवाना होंगे जिसकी जानकारी खुद पीएमओ की तरफ से दी गई है।