हिमाचल में अगले 96 घंटों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भीषण तबाही मचा चुका मानसून फिर सक्रिय होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 96 घंटे के लिए पहाड़ों पर तेज बारिश की चेतावनी दी है। खासकर कल और परसों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, ऊना, बिलालपुर, हमीरपुर, सिरमौर और सोलन जिले के लिए चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों को उफनते हुए नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की एडवाइजरी दी गई है।