PM मोदी ने फहराया तिरंगा, बोले- ‘आने वाले 5 सालों में विश्व की टॉप तीन अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल होगा भारत’

पूरा देश और हर हिन्दुस्तानी आज आजादी की 77वीं वर्ष गांठ मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा भी फहराया और राष्ट्र को संबोधित भी किया इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर और अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए की, उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और आने वाले पांच सालों में भारत विश्व की टॉप तीन अर्थवयवस्था वाले देश की सूची में शामिल हो जाएगा।