Petrol Diesel Price Today : जानें कितना है आज पंजाब में पेट्रोल और डीजल का दाम

अगर आप पंजाब जा रहे हैं या फिर पंजाब में मौजूद हैं तो जान लें कि आज प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के असल दाम क्या हैं और क्या गाड़ी की टंकी फुल करवाना फायदा करवा सकती है।

पंजाब के कई प्रमुख जिलों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 95 रुपए से ऊपर हैं, बता दें कि पंजाब की राजधानी कहे जाने वाले चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी है, जिला चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है तो, डीजल की कीमत 80.90 रुपए प्रति लीटर।

वहीं अमृतसर में 95.22 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 84.03 रुपये प्रति लीटर डीजल, साथ ही जालंधर में 94.93 रुपए पेट्रोल तो 83.74 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और लुधियाना में 95.57 रुपये प्रति लीटर और 84.36 रुपये प्रति लीटर डीजल।

इसी के साथ पठानकोट में 95.90 रुपये पेट्रोल और 84.68 रुपए डीजल वहीं पटियाला में 95.12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो 83.93 रुपये प्रति लीटर डीजल।

ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाना चाहते हैं और आप चंडीगढ़ या आस-पास मौजूद है तो आप चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी की टंकी फूल करवा सकते हैं, क्योंकि कहीं ना कहीं वहां आपको पेट्रोल और डीजल की टंकी भरवाने से फायदा पहुंच सकता है