IPL 2022 की तैयारियां जोरों पर, मंत्री आदित्य ठाकरे ने लिया स्टेडियम का जायजा

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसको लेकर स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है, वहीं IPL 2022  की शुरुआत 26 मार्च को मुबंई में 55 और पुणे में 15 मैच होने हैं। जिसको लेकर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे आगामी IPL 2022 की तैयारियों का जायजा लेने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे हैं।

बता दें IPL  का फाइनल मैच 29 मई को होना है।

इसी के साथ आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के फॉर्मट में बदलाव किया है, आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें होंगी, एक टीम ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलेगी, हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा, दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।