हरियाणा और पंजाब के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, हल्की बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज

हरियाणा और पंजाब के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, हल्की बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज

हरियाणा और पंजाब के मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग के अुनसार आज भी दोनों राज्यों में हल्की बारिश के आसार हैं. जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

हरियाणा में हुई बारिश

हरियाणा के मौसम में बदलाव के बाद आज कई जिलों में बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. प्रदेश के अंबाला जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं तो वहीं, कुरूक्षेत्र सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई है.

बता दें कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हुआ है. वहीं, आज भी प्रदेश के सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुड़गांव , मेवात, फरीदाबाद और पलवल में बारिश होने की संभावना है.

पंजाब में भी बदला मौसम

वहीं, इसके साथ हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है जिससे तापमान में भी गिरावट हुई है. वहीं, आज भी राज्य में कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट के चलते रात के समय ठंडक और बढ़ेगी.