लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, ICU में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के कारण मरीज की हुई मौत
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

लखनऊ के सरकारी लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर जिस समय आग लगी वहां 40 से 50 मरीज और उनके परिजन भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन ही किसी तरह से उन्हें निकाल कर बाहर लाए।
इस घटना के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से ICU में भर्ती 61 साल के एक मरीज की मौत हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






