दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, जानिए क्या है सरकार का एक्शन प्लान

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक नई योजना तैयार की है। एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ की शिकायतों के बीच सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 4 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार किया है। आपको बताए इस एक्शन प्लान के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहूलियतें भी दी जाएंगी।

बताए आपको बीते कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर यात्रियों द्वारा भीड़भाड़ की शिकायत दर्ज की जा रही थी जिसे लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति का जायजा लेने का फैसला किया था। आपको बता दें नए प्लान के तहत, एयरपोर्ट पर एक्सरे स्क्रीनिंग सिस्टम की संख्या 14 से बढ़कर 16 की जाएगी। इसके साथ ही एक ऑटोमैटिक ट्रे रिट्राइवल सिस्टम (एटीआएस) मशीन भी लगाई जाएगी। वहीं हवाईअड्डे के दो एंट्री प्वॉइन्ट गेट 1ए और गेट 8बी को यात्रियों के इस्तेमाल के लिए तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा जांच के लिए अधिक मैनपावर तैनात करने का भी फैसला लिया गया है। साथ ही टी3 टर्मिनल से पीक आवर डिपार्चर को भी कम किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।